राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सात दिवसीय शिविर शुरू

rakesh nandan

17/03/2025

बिलासपुर || 17 मार्च 2025 || राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के अंतर्गत लुहणु मैदान, बिलासपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा सात दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर स्थापित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रातः 9:15 बजे वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अक्षी शर्मा, अध्यक्ष, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, बिलासपुर के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि इस स्टॉल का मुख्य उद्देश्य आम जनता को विभिन्न कानूनी अधिकारों और निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान करना है। शिविर में प्रतिदिन जिला अधिवक्ता, पैरा-लीगल वॉलंटियर्स एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल श्रम, बाल विवाह, नशा मुक्ति एवं अन्य कानूनी विषयों पर जागरूकता बढ़ाएंगे। साथ ही, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा “DLSA, Bilaspur” नाम से एक यूट्यूब चैनल संचालित किया जा रहा है, जिस पर पिछले तीन वर्षों में विधिक जानकारी से संबंधित लगभग 45 वीडियो उपलब्ध कराए गए हैं। ये वीडियो स्टॉल में भी प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे लोग कानूनी प्रक्रियाओं को आसानी से समझ सकें।

उद्घाटन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के सचिव एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश प्रतीक गुप्ता, मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट राघव गुप्ता, अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (हि.प्र.)

Leave a Comment