राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक अखिल होंगे स्टार कलाकार 

बिलासपुर || 17 मार्च 2025 || राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन 17 से 23 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें 20 मार्च से 23 मार्च तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। पहली सांस्कृतिक संध्या में 20 मार्च को प्रसिद्ध पंजाबी गायक अखिल अपनी प्रस्तुति देंगे। पंजाबी और बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके अखिल की लोकप्रियता देश-विदेश में फैली हुई है, विशेष रूप से युवाओं में उनका खासा क्रेज है। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।

अखिल, पंजाब के एक प्रतिभाशाली गायक, संगीतकार और संगीत निर्माता हैं। उन्होंने 2014 में ‘सुपने’ गीत से अपने करियर की शुरुआत की और तब से लगातार सुपरहिट गाने दिए हैं। उनके लोकप्रिय गानों में “ख़्वाब”, “पगला”, “कल्ला सोहणा नई”, “दूजा प्यार”, “आशिक़ मुड़ ना जावे”, “बचालो”, “ज़रूरी”, “शॉपिंग करवादे”, “रुख”, और “ज़िंदगी” शामिल हैं। उनका गीत “पगला”, जिसमें अवनीत कौर भी नजर आई थीं, रिलीज़ के तीन दिनों के भीतर यूट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। वहीं, “कल्ला सोहणा नई” गीत प्रेम की मासूमियत को दर्शाते हुए श्रोताओं के दिलों में जगह बना चुका है। उनके अन्य गीत भी यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मिलियन व्यूज पार कर चुके हैं।

डीसी बिलासपुर में बताया कि लोगों की डिमांड पर पहली बार जिला बिलासपुर की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी कलाकार को बुलाया जा रहा है।

Leave a Comment