राजेश धर्माणी 2 से 4 अगस्त तक बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे, जनसमस्याएं भी सुनेंगे

rakesh nandan

01/08/2025

बिलासपुर || 1 अगस्त 2025 || नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी आगामी 2 से 4 अगस्त तक बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 2 अगस्त को श्री धर्माणी ग्राम पंचायत कंदरौर में आयोजित डैरिका फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11:30 बजे विकास खंड कार्यालय घुमारवीं में आयोजित उपमंडल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अगले दिन, 3 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे, वे ग्राम पंचायत सलाओं में आम जन से मिलकर उनकी जनसमस्याएं सुनेंगे तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देंगे।

4 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे, मंत्री धर्माणी बिलासपुर स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित एआईएफडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रवास के दौरान मंत्री राजेश धर्माणी क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर नीतियों के प्रभावों का मूल्यांकन भी करेंगे।

Leave a Comment