हमीरपुर || 24 जनवरी 2025 || हमीरपुर विधानसभा के बडू में रहने वाले मोहन सुपुत्र हुक्म सिंह जोकि चलने-फिरने में अक्षम हैं, कि मदद के लिये असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हि प्र प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने हाथ बढ़ाये है।
राजीव राणा द्वारा चलने-फिरने में अक्षम मोहन को आर्थिक मदद के साथ व्हिल चेयर दी गयी और यह कार्य कुसुम फाउंडेशन के तत्वधान से सम्पन्न हुआ। राजीव राणा ने मानव धर्म परमो धर्म कहते हुए बताया कि राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ हमें मानव धर्म के प्रति आस्थावान होना चाहिये। समाज में बहुत सारे दिव्यांग हैं, जिन्हें सरकार के साथ साथ हमारी मदद की भी जरुरत है।
राजीव राणा ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि इन जरूरतमंद की मदद की जाये। राजीव राणा ने बताया कि इस कार्य के लिये कुसुम फाउंडेशन के माध्यम से हमीरपुर गरीब कन्याओं के विवाह, मेडिकल कैम्प सुविधा, अनाथ बच्चों की, और समाज के निम्न वर्ग की मदद,आर्थिक सहायता दी जा रही है और आगे आने वाले समय में कुसुम फाउंडेशन की ओर से एम्बुलेंस सुविधा भी दी जायेगी।
गौर तलब रहे कि मोहन की पत्नी पूरी तरह नेतृहीन हैं। चेयरमैन राजीव राणा के साथ डॉ विशाल राणा अध्यक्ष कुसुम फाउंडेशन, शमशेर सिंह और बलवीर मौजूद रहे।