तहसील हमीरपुर में सहायक कार्यालय कानूनगो के पद पर कार्यरत राजीव कुमार के आकस्मिक निधन पर प्रशासन और राजस्व विभाग ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने व्यक्त किया दुख
- 
एसडीएम संजीत सिंह, तहसीलदार सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शोकसभा में शामिल हुए। 
- 
तहसीलदार सुभाष कुमार ने बताया कि राजीव कुमार पिछले कुछ समय से बीमार थे। 
- 
सोमवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी दिवंगत कर्मचारी के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। 
अंतिम संस्कार में की सहभागिता
- 
राजीव कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 
- 
इसके बाद तहसील कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 
 
					