वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस नेता हार सामने देख कर हिमाचल में आकर ऊल जलूल बातें कर रहे हैं कारगिल युद्ध से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक भारतीय जनता पार्टी की मजबूत केन्द्र सरकार ने सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया है अग्निवीर योजना पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस नेता बौखला गए है और हिमाचल युवाओं का बरगलाने का काम कर रहे है व आज सेना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं लोगों को याद है कि जब देश के शहीद सैनिकों के शरीर भी मिलते थे व आज के भारत में भारतीय सेना दुश्मनों के घर में घुस मारती है। यह वही कांग्रेस भाई जो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सेना से मांगती है, यह वही कांग्रेस है जिन्होंने रक्षा सौदों में दलाली खाने का काम किया उन्होंने स्पष्ट किया की अग्निवीर योजना रोजगार की गारंटी है और किसी भी अग्निवीर को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी चिंता करने के लिए केन्द्र में मजबूत व सैनिक कल्याण की सरकार है।
उन्होंने कहा की कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस की रक्षा घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है सबमरीन घोटाला ,नौसेना वार रूम घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी स्कैम, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा घोटाला, बोफोर्स सौदा घोटाला, सेना ट्रक जीप घोटाले और भी कई घोटाले हैं जोकि कांग्रेस के सिर पर हैं भाजपा का विरोध करते करते आज कांग्रेस सेना पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं ।
भाजपा की केन्द्र सरकार ने पिछले दस सालों में सेना को मजबूत करने का काम किया है वन रैंक वन पेंशन योजना को मोदी सरकार ने ही घरातल पर उतारा है आज देश का रक्षा निर्यात 1600 करोड़ से बढ़कर 16000 हो गया है जोकि नरेन्द्र मोदी जी की सेना को मजबूत करने वाले निर्णयों को दर्शाती है आज देश की सेना को सीमाओं पर खड़े सैनिकों को एक गोली चलाने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ नही देखती सेना को हर मोर्चे पर सेना को मजबूत किया है वहीं कांग्रेस ने हमेशा रक्षा सौदों में घोटाले करने का काम किया है।
सेबों के आयात शुल्कसेबों के आयात शुल्क पर राजनीति कर रही कॉंग्रेस : नरेश शर्मा
भाजपा किसान नेता व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक नरेश शर्मा ने बयान देते हुए कहा की कॉंग्रेस सेबों के आयात शुल्क को बढ़ाने के नाम पर मात्र राजनीति कर रही है जिसका जमीनी हकीकत से कुछ लेना देना नही है प्रदेश में पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकारों ने बागवानों की हमेशा से चिंता की है जिसपर की कोई प्रश्नचिन्ह नही किया जा सकता प्रधानमंत्री मोदी के ‘किसान सम्मान निधि’ जैसी सराहनीय योजना ‘फसल बीमा योजना’ से आज किसानों को नुकसान से बचाया जा रहा है बल्कि किसानों की आय को दुगनी करने के प्रयास भी लगातार जारी है उन्होंने काँग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की हिमाचल में अगर सेब बदहाली के आँसू रो रहा है तो इसका कारण केवल और केवल मात्र काँग्रेस के कांगड़ा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद शर्मा है जिन्होंने की 2011 में विश्व व्यापार संघठन की (डबल्यूटीओ )शर्तों को माना था। पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 100 करोड़ रूपए की लागत से सबसे बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट पराला में लगाया था। सरकारी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में आज तक का सबसे बड़ा सीए स्टारे एपीएमसी शिमला ने 60 करोड़ की लागत से पराला में बनवाया जिसका श्रेय जयराम की सरकार को जाता है जिससे किसानां और बागवानों को लाभ होगा।
भाजपा नेता ने कहा की भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के हित की बात करती आई है व पिछली जयराम ठाकुर की सरकार के समय डप्ै (बाजार हस्तक्षेप योजना) में सेब को खरीदा गया और भ्च्डब् व हिमफेड को दिया गया जिसके कारण किसानों को उनका पूरा पैसा समय से मिला पूर्व की जयराम सरकार ने प्रदेश में मार्केट बनाने का काम विस्तृत स्तर पर किया था रोहड़ु ,शिलारू,सैंज,पराला,खड़ापत्थर, कुल्लू और बजौरा की मंडियां भाजपा के समय ही बनकर तैयार हुई राष्ट्रीय बागवानी योजना मिशन के तहत उन मंडियों को समर्थन करने के लिए जो किसी वजह से लगभग 10 करोड़ रुपए बचा था उस पैसे से भी काँग्रेस सरकार ने विदेश घूमने की योजना बना डाली जिसका की भाजपा ने विरोध किया तत्पश्चात इस विदेश यात्रा का कार्यक्रम रद्द हुआ प्रदेश में सबसे पहले शांता कुमार जी की सरकार ने ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया था उसके पश्चात धूमल जी ने ऐसे प्लांट्स को बढ़ाने का कार्य किया पूर्व की जयराम सरकार ने इन प्लांटों को पूर्ण रूप से चलाने का कार्य किया सेब प्रोसेस के बाद की बची पल्प को नाले में फेंक दिया जाता था उसको ऑर्गैनिक खाद बनाने के प्रयास भी किए गए साथ ही पल्प से जैम और जैली बनाने की योजनाओं पर भी काम किया उन्होंने कहा की काँग्रेस ने बागवानों की एंटी हेलगन और हेलनेट की सब्सिडी को भी समाप्त कर दिया वहीं केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार बागवानों के हर एक हित की चिंता की है वहीं काँग्रेस व इसके नेता बागवानी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है काँग्रेस व इसके गठबंधन के नेताओं की सच्चाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) नही दिया व राजस्थान में अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ नही किया !
पर राजनीति कर रही कॉंग्रेस -नरेश शर्मा
न्यूनतम समर्थन मूल्य मात्र काँग्रेस व इसके गठबंधन के नेताओं का झूठ
भाजपा किसान नेता व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक नरेश शर्मा ने बयान देते हुए कहा की कॉंग्रेस सेबों के आयात शुल्क को बढ़ाने के नाम पर मात्र राजनीति कर रही है जिसका जमीनी हकीकत से कुछ लेना देना नही है प्रदेश में पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकारों ने बागवानों की हमेशा से चिंता की है जिसपर की कोई प्रश्नचिन्ह नही किया जा सकता प्रधानमंत्री मोदी के ‘किसान सम्मान निधि’ जैसी सराहनीय योजना ‘फसल बीमा योजना’ से आज किसानों को नुकसान से बचाया जा रहा है बल्कि किसानों की आय को दुगनी करने के प्रयास भी लगातार जारी है उन्होंने काँग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की हिमाचल में अगर सेब बदहाली के आँसू रो रहा है तो इसका कारण केवल और केवल मात्र काँग्रेस के कांगड़ा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद शर्मा है जिन्होंने की 2011 में विश्व व्यापार संघठन की (डबल्यूटीओ )शर्तों को माना था
भाजपा नेता ने कहा की भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के हित की बात करती आई है व पिछली जयराम ठाकुर की सरकार के समय डप्ै (बाजार हस्तक्षेप योजना) में सेब को खरीदा गया और भ्च्डब् व हिमफेड को दिया गया जिसके कारण किसानों को उनका पूरा पैसा समय से मिला पूर्व की जयराम सरकार ने प्रदेश में मार्केट बनाने का काम विस्तृत स्तर पर किया था रोहड़ु ,शिलारू,सैंज,पराला,खड़ापत्थर, कुल्लू और बजौरा की मंडियां भाजपा के समय ही बनकर तैयार हुई राष्ट्रीय बागवानी योजना मिशन के तहत उन मंडियों को समर्थन करने के लिए जो किसी वजह से लगभग 10 करोड़ रुपए बचा था उस पैसे से भी काँग्रेस सरकार ने विदेश घूमने की योजना बना डाली जिसका की भाजपा ने विरोध किया तत्पश्चात इस विदेश यात्रा का कार्यक्रम रद्द हुआ प्रदेश में सबसे पहले शांता कुमार जी की सरकार ने ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया था उसके पश्चात धूमल जी ने ऐसे प्लांट्स को बढ़ाने का कार्य किया पूर्व की जयराम सरकार ने इन प्लांटों को पूर्ण रूप से चलाने का कार्य किया सेब प्रोसेस के बाद की बची पल्प को नाले में फेंक दिया जाता था उसको ऑर्गैनिक खाद बनाने के प्रयास भी किए गए साथ ही पल्प से जैम और जैली बनाने की योजनाओं पर भी काम किया उन्होंने कहा की काँग्रेस ने बागवानों की एंटी हेलगन और हेलनेट की सब्सिडी को भी समाप्त कर दिया वहीं केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार बागवानों के हर एक हित की चिंता की है वहीं काँग्रेस व इसके नेता बागवानी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है काँग्रेस व इसके गठबंधन के नेताओं की सच्चाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) नही दिया व राजस्थान में अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ नही किया !