यूको बैंक ने घुमारवीं में एमएसएमई और कृषि क्षेत्र के लिए आयोजित की ग्राहक बैठक

घुमारवीं || 20 मई 2025 || यूको बैंक द्वारा घुमारवीं के कामधेनु होटल में एक विशेष ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) और कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों व किसानों को बैंक की योजनाओं, ऋण सुविधाओं और आगामी “एमएसएमई एवं एग्रीकल्चरल कार्निवल” की जानकारी देना था।

इस कार्यक्रम में कोलकाता मुख्यालय से पधारे यूको बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर जॉयदीप चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ यूको बैंक धर्मशाला अंचल के ज़ोनल मैनेजर कमल कुमार शर्मा और घुमारवीं शाखा प्रबंधक विजय चौहान भी मंच पर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा क्षेत्र के कई उद्यमी और किसान भी इस अवसर पर शामिल हुए।

बैठक के दौरान जॉयदीप चटर्जी ने कहा, “यूको बैंक का उद्देश्य सिर्फ वित्तीय सेवाएं प्रदान करना नहीं, बल्कि ग्राहकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। विशेष रूप से एमएसएमई और कृषि क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए बैंक की योजनाएं काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं।” उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि पर भी प्रकाश डाला।

शाखा प्रबंधक विजय चौहान ने बताया कि यूको बैंक द्वारा आयोजित यह बैठक केवल सूचना साझा करने का मंच नहीं है, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों और समस्याओं को सीधे समझने और समाधान प्रदान करने का भी माध्यम है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बैंक “एमएसएमई और कृषि कार्निवल” का आयोजन करेगा, जिसमें विशेष लोन कैंप, डॉक्यूमेंटेशन सहायता, और मौके पर ही ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित उद्यमियों और किसानों ने बैंक की इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की मांग की। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

Leave a Comment