जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा विकास खंड की ग्राम पंचायत शुदारंग में आज संकल्प HEW मिशन शक्ति के तहत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पंचायत के कुल 60 लोगों ने भाग लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जय कुमार गुप्ता ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत किनौर जिला में यह अभियान 10 दिनों तक चलाया जाएगा जिसका शुभारम्भ आज शुदारंग ग्राम पंचायत से किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाना है। इस अभियान के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
बाल संरक्षण अधिकारी मीरा गुप्ता व जिला मिशन समन्वयक माला भगति द्वारा ने उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं विशेषकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पीएमएमवीवाई एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य संगठनों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। महिलाओं एवं बच्चों को पोषण आहार, सुरक्षित मातृत्व योजना एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई।
 
					