हमीरपुर, 14 जुलाई 2025 || जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा द्वारा साझा की गई है, जिसमें उन्होंने ‘मध्यस्थता: राष्ट्र के लिए’ अभियान के तहत चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी है। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है, जिसका उद्देश्य अदालतों में लंबित मामलों का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से त्वरित तरीके से करना है।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह 90 दिवसीय अभियान जिला हमीरपुर की सभी अदालतों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के मामलों जैसे विवाह संबंधी disputes, घरेलू हिंसा, चैक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, और उपभोक्ता विवाद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में एक प्रशिक्षित मध्यस्थ की मदद से पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से विवाद का निपटारा किया जाता है, जो कि गोपनीय, लचीली और कम खर्चीली होती है।
उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से करवाएं, जिससे विवादों का जल्दी और प्रभावी तरीके से निपटारा किया जा सके।