मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए लगाए जाएंगे मतदाता जागरूकता पोस्टर व पंपलेट : डीसी 

बिलासपुर जिले में मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन शत प्रतिशत मतदान को प्रेरित करने के लिए व्यापक स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन स्वीप के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन एवं अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की।

उन्होंने बताया कि 1 मई से जिला बिलासपुर के सभी दुकानों, सरकारी और गैर सरकारी बसों, बैंकों, पटवार खानों, सभी पंचायत घरों में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत के मतदाता जागरूकता पोस्टर व पंपलेट लगाएं जाएंगे ताकि जिला बिलासपुर के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा सके।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर और सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मतदाता जागरूकता बैनर लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और क्षेत्रीय प्रबंधक को सभी सरकारी और गैर सरकारी बसों बस स्टैंड में पोस्टर्स और पंपलेट लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त बिलासपुर में सभी बैंकों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए मतदाता जागरूकता पोस्टर्स और पंपलेट सभी बैंकों के बाहर लगाने के निर्देश।

उन्होंने सभी उप मंडल अधिकारियों,कार्यकारी अधिकारियों और सभी विधानसभाओं के नोडल अधिकारियों को एनएसएस और एनसीसी के माध्यम से पोस्टर्स और पंपलेट छपवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आगामी 1 जून 2024 को सभी मतदाता चुनाव में बिना डर भय लोभ और प्रलोभन के निष्पक्ष वोट दे। मतदाता भी यह संकल्प ले रहे हैं कि हम अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे। और किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, आरटीओ राजेश कुमार कौशल डीएफसी विजेंद्र पठानिया, क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment