भारतीय मानक ब्यूरो, परवाणू शाखा कार्यालय ने अभिमुखीकरण एवं मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

rakesh nandan

26/07/2025

हमीरपुर || 26 जुलाई 2025 || भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के परवाणू शाखा कार्यालय द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मानक क्लब गतिविधि, अभिमुखीकरण कार्यक्रम और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता शामिल थी। यह आयोजन एस.सी. नाइक, निदेशक एवं प्रमुख, पीआरबीओ तथा पंकज पटियाल, मानक संवर्धन अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, बीआईएस पीआरबीओ के संसाधन व्यक्ति फौरन चंद ने छात्रों को बीआईएस की भूमिका, कार्यों, पोर्टल और बीआईएस केयर ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मानकों के उपयोग और गुणवत्ता नियंत्रण के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को यह बताया कि मानकों का अनुपालन कैसे उनके दैनिक जीवन को प्रभावित करता है।

प्रतियोगिता में कुल 30 छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने मानकों और गुणवत्ता के विषय में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। विजेताओं को प्राचार्य रविंदर कुमार और संरक्षक एस.के. डोगरा द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों ने इस पहल के माध्यम से भारत में गुणवत्ता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बीआईएस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में दैनिक जीवन में मानकों और गुणवत्ता के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना था। बीआईएस परवाणू शाखा कार्यालय भारतीय गुणवत्ता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह पहल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Leave a Comment