आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने हिमाचल प्रवास के दौरान पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। नड्डा ने यहां पर आपदा प्रभावित क्षेत्र सिरमौरी ताल,समेत अन्य प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।

जगत प्रकाश नड्डा के प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल,सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप, स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी मौजूद रहे।

प्रवास के दौरान जेपी नड्डा ने सिरमौरी ताल सहित राजबन में राहत शिविर का भी जायजा लिया। इस मौके पर जे पी नड्डा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात उनका हाल जाना।

जे पी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए बतायाकि आज भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने पांवटा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र सरकार हिमाचल में हुई आपदा से चिंतित है और वो सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूदा स्थिति का जायजा लेने आए हैं।

नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार इस आपदा की घड़ी में पूरी तरह से प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Comment