नाहन || 05 मई 2025 || शहर में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर भाजपा ने जल शक्ति विभाग और जनप्रतिनिधियो की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पेयजल समस्या को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। मीडिया को जारी बयान में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि आए दिन शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है और लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मगर इसे लेकर ना तो स्थानीय विधायक और ना ही जब शक्ति विभाग गंभीर है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल के कार्यकाल में शहर के लिए बनी पुरानी पेयजल योजनाओं को भी दुरुस्त करवाया गया था साथ ही गिरी पेयजल योजना से भी भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा था मगर अब व्यवस्था आए दिन लड़खड़ाती जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर की भीतर कई वार्डों में लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है और लोग हैंडपंप से पानी भरने के लिए मजबूर है साथ ही लोगो द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
