संगड़ाह || 17 मार्च 2025 || सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा और संगड़ाह भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से भाजपा द्वारा 27 मार्च को शिमला में आयोजित किए जा रहे विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि 27 मार्च को शिमला में भाजपा द्वारा आयोजित हल्ला बोल और विधानसभा घेराव में पूरे प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे और सुक्खू सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों से हजारों भाजपा कार्यकर्ता शिमला के लिए कूच करेंगे और वहां विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाएंगे । उन्होंने सिरमौर जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से भी अपील की है कि सुक्खू सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण आम जनता परेशान हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जनता से किए गए एक भी वायदे को इस भृष्ट सरकार ने पूरा नहीं किया और इस सरकार ने लोगों के साथ ठगी करके सत्ता हत्याई है जिसके कारण पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवा, महिलाएं, किसान, बागवान और कर्मचारी पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है पूरे प्रदेश में नशे का कारोबार भयंकर रूप धारण कर चुका है जिससे युवाओं का जीवन तबाह हो रहा है। बेरोजगारी के कारण पूरे राज्य का युवा परेशान है और दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल में इस सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया और विकास के मामले में पूरा प्रदेश दर्शकों पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब समाज के हर वर्ग को इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी।
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता अब दुखी होकर इस सरकार के झूठे छलावे में आने वाले नहीं है इसलिए इस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करके सरकार की दमनकारी नीतियां उजागर करनी होगी। मेलाराम शर्मा ने बताया की सिरमौर जिला के प्रत्येक मंडल से कम से कम 200 कार्यकर्ताओं को शिमला भेजने का लक्ष्य रखा गया है परंतु भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता के लोग भी इस धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए भारी संख्या में शिमला पहुंचेंगे।