बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता हेतु रेड रन मैराथन का आयोजन

बिलासपुर, 29 जुलाई 2025 || स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बिलासपुर द्वारा राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत यूथ फेस्ट-2025 का आयोजन आज किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक से हुई, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर 5 किलोमीटर लंबी रेड रन मैराथन को रवाना किया। मैराथन का समापन भी शहीद स्मारक पर ही हुआ। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

रेड रिबन पिनिंग और एचआईवी/एड्स जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में जन शिक्षण एवं सूचना अधिकारी गोपी चंद और स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कौशल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैराथन के समापन के दौरान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

महिला वर्ग में, तनिष्क (राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर) ने प्रथम, अंशुल (राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर) ने द्वितीय तथा साक्षी गुलेरिया (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में, गौरव, श्री स्पर्श और मनीश (सभी राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।

जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्शया ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन शिमला में किया जाएगा। विजेताओं को नगद पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस विभाग, खेल विभाग, प्रेस प्रतिनिधियों, ICTC अनुभाग, आशा कार्यकर्ताओं, और अन्य सहयोगी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और एचआईवी/एड्स से बचाव के लिए निरंतर जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

Leave a Comment