बिलासपुर || 26 जुलाई 2025 || कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को चंगर सेक्टर, बिलासपुर में 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, कर्नल रुपिंदर, कैप्टन बालक राम, कैप्टन अमरनाथ, स्वतंत्रता सेनानी नरोत्तम दास शास्त्री की धर्मपत्नी प्रेमी देवी, और वीर नारियां व्यास देवी, निशा देवी, रक्षा देवी, कांता देवी के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान, उपायुक्त राहुल कुमार ने उपस्थित लोगों को राष्ट्र सेवा और कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम कारगिल युद्ध के उन अमर शहीदों की वीरता और बलिदान को नमन करते हैं जिन्होंने देश की अखण्डता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।
उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश को देवभूमि और वीरभूमि करार दिया, यह बताते हुए कि यहां के हजारों युवा भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 वीरों ने शहादत दी थी, जिनमें से सात शूरवीर बिलासपुर जिले से थे।
उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस न केवल भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता और अटूट देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह हमें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प मजबूत करने का भी अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें कृतज्ञता के साथ उन सभी वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।