बिलासपुर की टीम को IIIT ऊना टेक फेस्ट के इनोवेशन एक्सपो में द्वितीय स्थान

बिलासपुर || 08 अप्रैल 2025 || गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासपुर की द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) विभाग की टीम — राज जम्वाल, शीतल शर्मा, त्रिशा ठाकुर और शानवी शर्मा — ने 2 अप्रैल को आयोजित IIIT ऊना टेक फेस्ट के इनोवेशन एक्सपो में भाग लिया और 10 टीमों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान (2nd Position) प्राप्त किया।

हाइड्रो की टीम ने “ई-हेल्थ सॉल्यूशन फॉर रिमोट एरियाज” विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, जिसका उद्देश्य दूर-दराज़ के क्षेत्रों में सरल और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। जजों और दर्शकों ने इस विचार को समाज के लिए उपयोगी और नवाचार से भरपूर बताया।

टीम का मार्गदर्शन Er. रवि कुमार ने किया, जिनके सहयोग से यह सफलता संभव हो पाई।

इस उपलब्धि पर कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. शशि गुरंग और कॉलेज के डायरेक्टर-कम-प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु मोंगा ने टीम की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि हाइड्रो की यही टीम इससे पहले आयोजित राज्य स्तरीय हैकाथॉन में भी द्वितीय उपविजेता (2nd Runner-Up) रही थी और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के तकनीकी सचिव से मुलाकात कर अपने प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की थी।

Leave a Comment