बरोटा में मंत्री राजेश धर्मानी ने किया उचित मूल्य की दुकान और संपर्क सड़क का लोकार्पण

rakesh nandan

09/05/2025

बरोटा (भराड़ी) || 09 मई 2025 || ग्राम पंचायत बरोटा के सुसनाल गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में मंत्री राजेश धर्मानी ने बरोटा कृषि सहकारी समिति के विस्तार काउंटर और उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें अब दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

मंत्री धर्मानी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी शहरी सुविधाओं की तर्ज पर आवश्यक सेवाएं सुलभ हों। उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से अब राशन जैसी मूलभूत आवश्यकताएं गांव के भीतर ही उपलब्ध होंगी।

70 लाख की लागत से बनी संपर्क सड़क और करोड़ों की अन्य विकास परियोजनाएं शुरू

इसी क्रम में उन्होंने भगयूण्डा से एनएच-103 तक नवनिर्मित संपर्क सड़क का भी लोकार्पण किया, जिससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा में बड़ा सुधार होगा। यह सड़क 70 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी दी कि तड़ोन से भुलस्वए और बरोटा मार्ग को अपग्रेड करने के लिए 2 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही बरोटा से डुमेहर सड़क का भी उन्नयन किया जा रहा है, जिस पर 2 करोड़ 15 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।

ग्रामविकास को बताया प्राथमिकता

मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं ग्रामीण विकास को गति देने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही हैं। इन सड़कों के निर्माण और उन्नयन से न केवल स्थानीय लोगों की दैनिक आवाजाही सुगम होगी, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय से संबंधित सुविधाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी योजनाएं आगे भी निरंतर चलती रहेंगी।

Leave a Comment