बंद या मर्ज हुए स्कूलों के भवनों के लिए संपर्क करें अन्य विभाग

rakesh nandan

28/04/2025

हमीरपुर || 28 अप्रैल 2025 || जिला में बंद या अन्य स्कूलों में मर्ज हुए प्राइमरी स्कूलों के भवनों में अन्य विभागों के कार्यालय या संस्थान चलाए जा सकते हैं। इसके लिए इन विभागों को शिक्षा विभाग से संपर्क करना होगा।

एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि जिला में बंद या मर्ज हुए 28 प्राइमरी स्कूलों के भवनों को अन्य विभागों के कार्यालयों या संस्थानों के संचालन के लिए दिया जाना है। उन्होंने बताया कि इन 28 प्राइमरी स्कूलों में से कुछ स्कूलों के भवनों में आंगनवाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं। जबकि, अन्य भवन अभी खाली हैं। एडीएम ने कहा कि अगर कोई अन्य विभाग इनमें अपने कार्यालय या संस्थान चलाना चाहता है तो इसके लिए शिक्षा विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment