बिलासपुर || 24 अगस्त, 2024 || जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 20 अगस्त से अपने मतदान क्षेत्र के तहत घर घर जाकर फाटोयुक्त मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों के सत्यापन का कार्यक्रम आरम्भ कर दिया गया है जो कि 8 सितम्बर 2024 तक चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर के मुखिया की सहायता से सुनिश्चित किया जाएगा कि परिवार सभी पात्र सदस्यों का नाम मतदाता सूची मे दर्ज है तथा दर्ज सभी सदस्यों का विवरण सही है। उन्होंने बताया कि यदि किसी निर्वाचक की प्रविष्टि  में किसी प्रकार की कोई भी आशुद्धि हो तो उसे ठीक करवाने के लिए प्रारूप 8 के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पहली अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे व छुटे हुए पात्र मतदाताआंे की पहचान कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू प्रारूप 6 के साथ आवश्यक सहायक दस्तावेज प्राप्त किये जाएगें। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी 2025 को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी भावी मतदाताओं की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जाएगी । उन्होंने बताया कि दोहरे पजींकृत/ मृत/स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करके विवरण तैयार करके प्रारूप 7 के माध्यम से मतदाता सूची से नाम अपमार्जित करने हेतू कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, मतदान केन्द्र भवन फोटो व जानकारी अपलोड तथा मतदान केन्द्र जनसंख्या की जानकारी प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि फोटो मतदाता सुची विद्यमान मतदाताओं की खराब व धुंधली फोटो को उनके नवीनतम रंगीन फोटो से प्रारूप – 8 के माध्यम से परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने जिला बिलासपुर के नागरिको से अनुरोध किया कि वे बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों के सत्यापन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर भरपूर लाभ उठाएं।

Leave a Comment