पैंशन भोगी अब 30 सितंबर तक जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र 

rakesh nandan

04/07/2023

जिला कोषाधिकारी बिलासपुर ने बताया कि सभी विभागों से सेवानिवृत हुए पेंशन भोगियों को चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिये जीवित होने का प्रमाण पत्र अब जुलाई माह से किसी भी कोष में या लोक मित्र केन्द्र में 30 सितंबर 2023 तक जमा करवा सकेंगे। यह जानकारी जिला कोषाधिकारी अमित कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी पेंशनरों को 65,70,75, वर्ष का संशोधित वेतनमान पर भत्ता लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी पेंशनर का भत्ता जीवित प्रमाण पत्र न देने की वजह से या किसी तकनीकी समस्या में उनके बैंक अकाऊट में नहीं पड़ा है तो वह दूरभाष द्वारा या व्यक्तिगत रूप से जिला कोषाधिकारी कार्यालय को अवगत करवायें ताकि उनका भुगतान भी शीघ्र किया जा सके।

Leave a Comment