पूह में 3 सितंबर को संयुक्त जागरूकता शिविर आयोजित

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रवींद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पूह पंचायत घर में 3 सितंबर 2025 (बुधवार) सुबह 11 बजे विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शामिल विभाग

इस शिविर में निम्नलिखित विभाग भाग लेंगे:

  • उद्यान विभाग

  • कृषि विभाग

  • पशुपालन विभाग

  • स्वास्थ्य विभाग

  • आयुर्वेद विभाग

  • नाबार्ड

  • महिला एवं बाल विकास विभाग

  • श्रम विभाग

  • राज्य सहकारी बैंक

उद्देश्य

  • लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना

  • उपेक्षित व वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना

  • वित्तीय सहायता व योजनाओं से आर्थिक स्थिति सुधारना

आह्वान

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने पंचायत प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे स्थानीय लोगों को इस शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।