जिला मुख्यालय नाहन में पेयजल संकट गहराया हैं। इसी कड़ी में आज थाना प्रभारी समेत करीब 2 दर्जन पुलिस जवान पेयजल समस्या को लेकर आईपीएच विभाग के कार्यालय पहुंचे औऱ बीते 1 माह से पानी सप्लाई ना होने के चलते आ रही परेशानियों से आईपीएच विभाग को अवगत करवाया है। ज्ञापन सौंपने आये पुलिस कर्मियों ने विभाग से जल्द पेयजल सप्लाई सुचारु करने की गुहार लगाई हैं।
मीडिया से रूबरू हुए पुलिस जवानों ने बताया कि बीते 1 माह से पुलिस कालोनी समेत पुलिस लाइन पेयजल संकट गहराया हैं। बीते 1 माह से पेयजल की सप्लाई ना होने के कारण पुलिस जवान पानी ढोकर या फिर पानी टेंकरों से खरीदने को मजबूर है। ऐसे में पुलिस जवानों को उन्हें अपनी ड्यूटी पर पहुंचने से पहले पानी ढोने की चिंताएं सताती है।
पानी की समस्या होने के चलते पुलिस कर्मियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने, स्वयं ड्यूटी पर जाने व खाना बनाने के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा हैं। उन्होंने बताया कि कई बार पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के माध्यम से भी पेयजल समस्या उठाई गई है लेकिन कोई समाधान ना होने के चलते आज वह आईपीएच विभाग के उच्चधिकारियों से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पेयजल सप्लाई सुचारू बनाई जाए।