पीएम ने किया श्रीलंका व मॉरीशस में UPI सेवाओं का शुभारंभ, नाहन निवासी राकेश भारद्वाज ने मॉरीशस में की पहली UPI payment

श्रीलंका और मॉरिशस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UPI सेवाओं का शुभारंभ कर दिया है। हिंद महासागर क्षेत्र के तीनों देश के लिए आज एक विशेष दिन है जब ऑनलाइन यूपीआई सेवाओं का शुभारंभ हुआ है। खास बात यह है कि मॉरीशस में यूपीआई के माध्यम से पहले भुगतान करने वाले नाहन निवासी राकेश भारद्वाज है।

राकेश के पुत्र मॉरीशस में कार्य करते हैं जो इन दिनों नाहन से मॉरीशस गए हुए हैं। नाहन निवासी राकेश भारद्वाज द्वारा पहली UPI पेमेंट का आज ऑनलाइन भुगतान किया गया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका राष्ट्रपति, एंव मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे। 

नाहन में मीडिया से रूबरू हुए राकेश भारद्वाज के रिश्तेदार प्रदीप विज ने बताया कि आज मॉरीशस व श्रीलंका भारत के बीच UPI पेमेंट का शुभारंभ हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत श्रीलंका व मॉरीशस के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भी जुड़े और UPI ऑनलाइन पेमेंट का शुभारंभ किया।

प्रदीप विज ने बताया कि मॉरीशस में यूपीआई के माध्यम से पहली पेमेंट नाहन निवासी उनके जीजा राकेश भारद्वाज द्वारा की गई है। जिसके साक्षी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बने है। इस मौके पर प्रदीप विज ने राकेश भारद्वाज को बधाई दी है।

Leave a Comment