पांवटा साहिब पुलिस ने 74 ग्राम अफीम और अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पांवटा साहिब || 1 अगस्त 2025 || पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर, निवासी गाँव घुत्तनपुर डा0 बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब, से 74 ग्राम अफीम बरामद की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ ND&PS Act (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विस्तार से जानकारी देते हुए, पांवटा साहिब पुलिस ने बताया कि जब आरोपी उमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा था और कार्रवाई की जा रही थी, तो पुलिस को यह संदेह हुआ कि आरोपी के घर में भी मादक पदार्थ और अफीम छुपाकर रखी जा सकती है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दूसरी टीम को उमर के घर की तलाशी लेने के लिए भेजा।

पुलिस की गश्त टीम ने आरोपी के रिहायशी मकान में गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक कमरे में रखी चारपाई के नीचे एक प्लास्टिक ड्रम में कपड़ों के बीच छुपाकर एक देसी कट्टा (पिस्तोल) बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने ARMS ACT (आर्म्स एक्ट) के तहत भी आरोपी उमर के खिलाफ एक और मामला पंजीकृत किया। आरोपी उमर वर्तमान में ND&PS Act के तहत पुलिस हिरासत में है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे ARMS ACT के तहत भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जारी है।

Leave a Comment