पंचायत सचिवों की भूमिका अहम, ईमानदारी से निभाएं जिम्मेदारी: उपायुक्त अनुपम कश्यप

शिमला || 1 अगस्त 2025 || उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज छोहारा और कुपवी विकास खंड के खंड विकास अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक विशेष बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, आपदा प्रबंधन और पंचायत स्तर पर पारदर्शी कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करना रहा। उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिव की भूमिका ग्रामीण विकास एवं सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें तथा पंचायत से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी व अद्यतन डेटा रिकॉर्ड अपने पास रखें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आपदा के समय पंचायत सचिवों को अग्रिम पंक्ति में कार्य करना चाहिए और किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गरीबी उन्मूलन और समन्वित विकास पर विशेष बल

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने निर्देश दिए कि पंचायत सचिव गरीबी उन्मूलन एवं बीपीएल परिवारों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पंचायत स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करें। इसके लिए वे अपनी कार्य योजना और रणनीति स्वयं तैयार करें तथा सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को गति दें। उन्होंने पंचायत सचिवों से बैंकों के सहयोग से जागरूकता शिविर, हेल्थ कैंप, टीबी मुक्त भारत अभियान, और नशा निवारण कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया।

फील्ड स्टाफ की नियमित निगरानी के निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने एसडीएम और बीडीओ को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन फील्ड स्टाफ के दो सदस्यों से कार्य का फीडबैक लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि फील्ड स्टाफ को यह जानकारी देनी होगी कि उनके पास कितना कार्य लंबित है, कितना कार्य अंतिम चरण में है और कितना कार्य पूरा हो चुका है। यदि प्रदत्त सूचना असत्य पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

इस बैठक में एडीएम ज्योति राणा, एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा, एसडीएम कुपवी अमन कुमार राणा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व खंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment