ग्राम पंचायत जरवा जूनेली का एक प्रतिनिधि मंडल आज डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मिला। डीसी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर मनमानी करते हुए सरकारी धन के दुरुपयोग करने के आरोप लगाएं हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान लगातार मनमानी कर रहा है जिसके चलते पंचायत में सभी प्रकार के विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए है।

ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पंचायत में आने वाले सरकारी धन का भी लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। अगर पंचायत प्रधान की मनमानी के खिलाफ कोई आवाज उठाए तो प्रधान डराने धमकाने पर उतारू हो जाते है। उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायत प्रधान की शिकायत आज डीसी सिरमौर को सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई हैं।

Leave a Comment