नौकरियां ना देने के बहाने के लिए किया भर्ती नियमों में बदलाव – मेलाराम शर्मा

नाहन || 20 जुलाई 2025 || सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर बेरोजगार युवाओं के अधिकारों के साथ खेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्ती नियमों में जो अनैतिक बदलाव किए हैं, वे युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं।

शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने शुरुआती दो वर्षों में सरकारी नौकरी प्रशिक्षण के आधार पर करने और उसके बाद पुनः परीक्षा लेकर नियमित करने के नियमों में बदलाव किया है। उनका मानना है कि इस बदलाव से युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है और इससे बेरोजगार युवाओं का मनोबल टूट सकता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार के संशोधन से युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में बाधा आएगी और इससे उनके भविष्य की चिंता बढ़ेगी। शर्मा ने सरकार से इन भ्रामक नियमों को तुरंत वापस लेने की मांग की, अन्यथा उन्होंने कहा कि इसका सामना प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के आक्रोश के रूप में सरकार को करना पड़ेगा।

शर्मा ने जिन नियमों का जिक्र किया, उनके अनुसार, यदि कोई युवा अपनी योग्यता के बल पर सरकारी नौकरी हासिल करता है, तो उसे पहले दो वर्षों के दौरान किसी भी सरकारी सेवा के लाभ नहीं मिलेंगे और वेतन वृद्धि भी नहीं की जाएगी। इस प्रकार, उन्होंने सरकार के कदम को तुगलकी फरमान बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है।

Leave a Comment