नाहन| 27 फरवरी 2024| डॉ यशवन्त सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के थियेटर क्लब के डॉ पंकज चांडक ने बताया कि आज डीएसपी रमाकांत ठाकुर व प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज द्वारा थियेटर क्लब के लोगो का विमोचन किया। इसके पश्चात् थियेटर के आर्टिस्ट विधार्थियों ने द्वारा रोड़ सेफ्टी पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।
प्रेमराज भारद्वाज ने कहा कि यह थियेटर क्लब विधार्थियों के मध्य रंगमंच के विभिन्न आयामों जैसे प्ले,स्किट,माईम व मिमिक्री आदि पर समझ बढ़ कर कलाकार निर्माण करेगा। डीएसपी रमाकांत ने कहा यह क्लब नुक्कड़ नाटक द्वारा रोड़ सेफ्टी व एंटी ड्रग्स आदि पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। इस अवसर पर प्रो लक्षिता, प्रो भारती, डॉ रविकांत व नरेन्द्र तोमर उपस्थित थे।