नाहन || 21 जुलाई 2025 || जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर, जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज पलाडिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गांव ओगली, यमुना नगर रोड, कालाअंब में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती शिविर 04 अगस्त, 2025 को आयोजित होगा, जिसमें 10 पद हेल्पर और 05 पद जूनियर ऑपरेटर व शिक्षु (Apprentice) के लिए भरे जाएंगे।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा और आईटीआई (वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिकल) होनी चाहिए। कंपनी द्वारा कार्य अनुभव के आधार पर न्यूनतम वेतन 11,250 रुपये प्रदान किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोज, मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा और यदि अनुभवी हैं तो अनुभव प्रमाण-पत्र अवश्य लाएं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर अपने दस्तावेज तैयार रखें।