नाहन में हुआ मास्टरस एवं गाइड कैप्टनस हेतु सप्ताहिक बेसिक एवं एडवांस कोर्स का शुभारंभ

जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में स्काउट मास्टरस एवं गाइड कैप्टनस हेतु सप्ताहिक बेसिक एवं एडवांस कोर्स का शुभारंभ किया गया।

इस शुभ अवसर पर स्काउट मास्टरस के लिए एन. के मिन्हास एल. टी, रविन्द्र कुमार शास्त्री ए. एल. टी., संजीव अत्रि, बीर सिंह, राजेश कुमार, जगदीश कुमार, डा० इन्द्रजीत सिंह तथा गाइड कैप्टनस हेतु उमा शर्मा ए. एल. टी., श्रीमती पवन बाला, श्रीमती सुषमा अत्रि आदि कोर्स करवाने व सहयोग कर रहे हैं।

स्काउट मास्टरस एवं गाइड कैप्टनस के बेसिक एवं एडवांस कोर्स में नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग के विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों के कुल 52 प्रतिभागी कोर्स करने पहुंचे हैं। यह कोर्स 28-10-2023 से 03-11-2023 तक चलेगा।

विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों को गुलदस्ते भेंट किये और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

Leave a Comment