नाहन || 22 फरवरी 2025 || नाहन स्थित सिरमौर प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर 12 वर्ष बाद एक बार दोबारा विवाद बढ़ गया है। शनिवार को एसडीएम नाहन द्वारा जारी निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र के बाहर से कुछ पत्रकारों एवं कुछ भीड़ करने के लिए आमंत्रित सदस्यों के समूह द्वारा अवैध तरीके से चुनाव संपन्न करवाया दिया गया है। ऐसे में इस चुनाव में कुछ भीड़ करने के लिए आमंत्रित सदस्यों एवंम कथित बाहरी पत्रकारों की मौजूदगी पर भी सवाल खड़े हो गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए पिछली बार 2 वोटों से हारे राकेश नंदन और महासचिव पद के लिए प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया था। बावजूद इसके कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुने जाने का दावा किया गया, जो संदेह के घेरे में है। चुनाव की प्रक्रिया को लेकर पत्रकारों के बीच असंतोष साफ नजर आ रहा है जिसको लेकर अब जिला सिरमौर समेत राज्य स्तर पर फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान जारी करने की मांग की गयी है।
प्रदेश समेत जिला सिरमौर में भी फर्जी पत्रकारों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिससे पत्रकारिता की साख पर सवाल उठने लगे हैं। चंद सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकारों ने अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए हैं, जिससे असली पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, सिरमौर प्रेस क्लब के मौजूदा अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा ने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि महज एक सोशल मीडिया पेज बनाकर लोग खुद को पत्रकार घोषित कर रहे हैं जो असल में मीडिया जगत से जुड़े सक्रिय पत्रकारों को परेशान कर रहा है। ऐसे में नाहन एसडीएम के निर्देश की अवहेलना यह साफ दर्शाती है कि निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए नियमों को दरकिनार किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने कहा कि फर्जी पत्रकारों के इस समूह में 80 प्रतिशत तथाकथित ऐसे पत्रकार शामिल हैं, जिनके पास न कोई डिग्री है न डिप्लोमा. महज जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे लोग खुद पर पत्रकार का तमगा लगाए बैठे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो वर्षों पहले मीडिया समूहों से किनारा कर चुके हैं, लेकिन अब भी पत्रकार का टैग लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं पत्रकारिता की धौंस जमाकर अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है।
ऐसे में इसी के चलते शनिवार को प्रशासन की आदेशों की अवहेलना भी की गई है। शासन द्वारा जांच के लिए एक माह का समय दिया गया था, लेकिन इस तथाकथित फर्जी समूह ने आनन-फानन में अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा कर के प्रशासन के नियमों की पूरी तरह से अवेहलना करी है।