जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की 39वी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद परमार ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही नाहन विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय जबर सिंह चौहान, एवं युवा नेता शिवि चौहान के पिता स्वर्गीय कुलजीत सिंह चौहान की आत्मा की शांति हेतु मोना रखा गया।
इस मौके पर रूपेंद्र ठाकुर, नरेंद्र तोमर, महीपत सोलंकी, अनिल शर्मा, विनेश राणा, इस्तगाफ्फर, रविंदर तोमर, प्रमोद ठाकुर, संजय चौहान, सतेंद्र ठाकुर, महेश ठाकुर,विशाल कंवर कुंजना सिंह, आराधना राणा, बिल्किश बेगम ,तुषार छेत्री विजय ठाकुर कैप्टन सलीम मनीराम पुंडीर, नैन सिंह हर्षमणि इत्यादि उपस्थित रहे।