नाहन बाजार में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है तो वहीं अब मामले में नाहन बाज़ार का व्यपारी वर्ग इस फ़ैसले के विरोध में खड़ा हो गया है।

जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय पर नाहन के व्यापारी वर्ग ने अपना विरोध जताया हैं। नाहन का व्यपारी वर्ग आज दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध मामले में डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचे हैं।

मीडिया से बात करते हुए व्यापारी वर्ग का कहना है की बाजार में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा बीते दिन लिए गए इस फैसले का व्यापारी वर्ग विरोध करता है। व्यापारियों ने बताया कि इस फैसले को लेने से पहले बाजार में कार्य करने वाले व्यापारी व बाज़ार में रहने वाले निवासियों के साथ बातचीत होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि बाजार में रहने वाले व्यापारियों को बच्चों को स्कूल ले जाने छोड़ने, चलने में असमर्थ बुजुर्गों को ले जाने व लाने के लिए वाहनों का प्रवेश बाजार में करना पड़ता है। इसके साथ ही बाज़ार के मुख्य प्रवेश द्वार पर पार्किंग सुविधा नहीं है ऐसे में बाजार में आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है।

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि नाहन के मुख्य बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। व्यापारी वर्ग से इसको लेकर बैठक की गई है जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। बाजार में खासकर दो पहिया वाहनों की प्रवेश होने के चलते समस्या आ रही थी जिसको लेकर पुलिस विभाग को सख्ती से ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं।

गौर हो की दिल्ली गेट के समीप एवं महलात के नजदीक नो पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है। ऐसे में बाजार से सामान लाने ले जाने वाले दो पहिया वाहनों के प्रतिबंध होने से व्यापारी वर्ग के साथ बाज़ार में रहने वाले व्यक्तियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment