नाहन नया बाजार की महिला से ठगी प्रकरण में अफ्रीकी महिला व पुरुष सिरमौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

नाहन || 11 अप्रैल || हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की एक वारदात में शानदार सफलता हासिल की है। वारदात के सरगना अफ्रीकी मूल की महिला व पुरुष को देश की राजधानी दिल्ली से दबोचा गया है।

मिली जानकारी अनुसार आरोपियों की पहचान केलेची ब्राइट चुकवू  व अफोकोल वेरोनिक निवासी नाइजीरिया के रूप में हुई है। खास बात ये भी है कि करीब एक सप्ताह के भीतर ही एस.एसपी सिरमौर रमन मीणा की टीम ने नाइजीरिया के रहने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया गया है। बता दे कि नया बाजार की रहने वाली महिला शीतल से लॉटरी की आड़ में 2.85 लाख रुपये की ठगी की गई थी।

Leave a Comment