आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में सृजन इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब डाइट नाहन द्वारा वोटर जागरूकता कविता वाचन एवं समूह गान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
डीएलएड प्रशिक्षु एवं संस्थान के प्रवक्ता द्वारा वर्ष 2022 से प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे है।
आज आज संस्थान में वोटर जागरूकता और मेहता को दर्शाने के लिए मनोरंजक प्रतियोगिताएं का आयोजन कराया गया जिसकी अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट नाहन राजीव ठाकुर द्वारा की गई।
मीडिया से बात करते हुए राजीव ठाकुर ने कहा की आज सभी वोट के महत्व को समझें और जो अपने देश के संविधान के लिए उत्तम है उसको चुने। साथ ही उन्होंने पंचायत को मजबूत करने की बात की और इसके लिए सभी को जागरूक रहने पर बल दिया।
संस्थान में इस क्लब में संस्थान के प्रवक्ता एवं प्रशिक्षु शामिल रहे। इस क्लब में लगभग 25 सदस्य हैं डॉक्टर संगीता एवं श्रीमती मोनिका वालिया की देखरेख में क्लब के सभी कार्य किए जाते है।