नाहन की बेटी काजल चौधरी ने पाया मुकाम, सेना में बनी लेफ्टिनेंट

सिरमौर जिला के नाहन की बेटी काजल चौधरी ने मिलिट्री नर्सिग/लेफ्टिनेट की परीक्षा पास कर अपने माता पिता के साथ साथ जिला सिरमौर का नाम भी रोशन किया है। बेटी के चयन से जहां माता पिता उत्साहित हैं तो वहीं संबधियों से बधाई देने वालों का तांता लगा है।

काजल चौधरी ने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा उतीर्ण की है। हालांकि काजल अनुसुचित जनजाति श्रेणी से आती हैं बावजूद इसके उन्होंने सामान्य श्रेणी से परीक्षा उतीर्ण की है। काजल चौधरी ने बताया कि उनके पिता राकम सिंह निजी क्षेत्र में सेवाएं देते हैं तो माता राज देवी हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रही हैं। जबकि उनके भाई पंकज चौधरी का कुछ समय पहले ही इंडियन बैंक में असिस्टेंट मेनेजर पद के लिए चयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि उन्हें इसके लिए प्रेरणा सेना से सेवानिवृत उनके नाना से मिली हैं और उनके माता-पिता का उन्हें पुरा सहयोग हर क्षेत्र में मिला है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, भाई सहित शिक्षकों व ममेरे भाई सुमित को दिया है। उन्होंने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन से की। जिसके बाद डा. वाईएस परमार स्नात्कोत्तर महाविद्यालय से पढ़ाई की और इस दौरान उनका चयन एम्स नर्सिंग भुवनेश्वर, उडिसा के लिए हुआ। यहां से उन्होंने 4 साल की बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि यदि कोई अपने स्कूल व कालेज में करवाई जा रही पढ़ाई को ध्यान से करे और घर में आकर दोहराए तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं है। नियमित कुछ नया सिखने की जिज्ञासा हमें हमेशा आगे लेकर जाती है।

Leave a Comment