नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्यवाही जारी,78 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को पकड़ा।

सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज पुलिस की एसआईयू टीम के द्वारा शराब माफिया को बड़ी मात्रा में शराब के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू के द्वारा पूर्व प्रधान अमर सिंह के घर से 78 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। बताया जा रहा है कि शातिर माफिया लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करता रहा है। बता दें कि माफिया द्वारा यह शराब का जखीरा छुपा कर रखा गया था। जानकारी अनुसार माफिया ने अपने बेडरूम के साथ बने टॉयलेट के पीछे एक अंडर ग्राउंड गोदाम बना रखा था।

जानकारी अनुसार 78 पेटी शराब की जो चंडीगढ़ फॉर सेल थी वह बरामद की गई। अब यदि यह सारी की सारी शराब फॉर सेल चंडीगढ़ निकलती है तो पुलिस द्वारा माफिया को गिरफ्तार भी करना होगा।

असल में पूर्व प्रधान पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी तो वही जिला पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा के द्वारा माफिया पर शिकंजा भी कर दिया था। बता दें कि इस जखीरे को बरामद करने में भी जिला पुलिस कप्तान की योजना कारगर रही।

उधर डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अमर सिंह निवासी कोलर के गांव के घर में एक गुप्त चेंबर में छुपा कर रखी गई फॉर सेल चंडीगढ़ शराब की 78 पेटी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी से शराब किससे और किसे बेचने के लिए लाई गई थी इसको लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment