नरेंद्र तोमर ने की खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चाई महडोग में बीती शाम खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में नाहन सड़क सुरक्षा कल्ब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर नरेंद्र तोमर ने प्रतियोगिता में उप विजेता एवं विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हिमफेड डायरेक्टर राजीव ठाकुर एवं मदन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।

अपने सम्बोधन में नरेंद्र तोमर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

नरेंद्र तोमर ने कहा की वे चूड़ेश्वर युवा मंडल चाई महडोग के समस्त युवा साथियों द्वारा मिले अपार प्यार प्रेम व स्नेह के लिए हार्दिक आभार प्रकट करते है।

Leave a Comment