नदी में चल रही खुदाई के विरोध में उतरे किसान सभा के सदस्य, क्रशर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की उठाई मांग

rakesh nandan

28/01/2025

नाहन || 28 जनवरी 2025 || नाहन के समीप कटोला पंचायत के बीचो बीच नदी मे पिछले दासियों वर्षो से चल रहे स्टोन क्रेशर द्वारा नियमो व शर्तो की अनुपालना नहीं की जा रही है जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय प्रशासन को स्थानीय लोगो द्वारा लिखित जानकारियां दी गई लेकिन प्रशासन की और से कोई ठोस कार्रवाई अमल मे नहीं लाई गई।

किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी व इकाई कमेटी जामनीवाला ने मौका पर पहुँच कर नदी मे चल रहे 9 फ़ीट खुदाई का विरोध किया तथा क्रेशर प्रबंधन द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों को सम्बंधित पुलिस थाना के समक्ष भी प्रस्तुत किया तथा प्रशासन से मांग उठाई की क्रेशर को स्थाई तौर पर चलाये जाने हेतु सम्बंधित विभागों द्वारा निर्धारित नियमो व शर्तो को लागु करवाने के लिए ठोस कदम उठाय जाए।

उक्त क्रेशर प्रबंधन द्वारा की जा रही खुदाई वाटर लेवल से करीब आठ से दस फिट तक नपाई की गई इस तरह की खुदाई से आने वाले समय मे इस क्षेत्र मे प्राकृतिक आपदा की मार पड़ना संभावित हो सकता है।

नदी के दोनों तरफ स्थानीय किसानो की जमीन है जिसमे सरकार द्वारा बनाई गई पानी की कुहले बर्बाद हो गई है। जमीन के कटाओ को रोकने के लिए कोई क्रेट वाल नहीं दी जा रही है जिससे जमीन लगातार कटती जा रही है। स्थानीय रास्तो को बर्बाद कर दिया गया है। इस सन्दर्भ मे किसान सभा की बैठक मे स्थानीय किसानो ने प्रशासन से पुनः मांग उठाई की इस गैर कानूनी कार्रवाई पर समय रहते शिकँजा कसा जाए अन्यथा ये बड़ा कारण उभर सकता है।

इस मौका पर किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, राम सिंह वालिआ, महिला समिति की संतोष कपूर, सीटू जिला सचिव आशीष कुमार, किसान सभा स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष धनवीर सिंह सचिव रोहित पंवार कोषाध्यक्ष चंचल देवी तथा कमलेश कुमार, राम कुमार, कश्मीरी लाल, बाला देवी, चेतन चौहान, नरेश कुमार, जयदीप, दीपचंद, राहुल शुक्ला, वंश गौतम समेत दर्जनों स्थानीय किसान मौजूद थे।

Leave a Comment