शिमला || 30 अगस्त, 2024 || अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से ही विद्यार्थी व सामाजिक में अपना कार्य करता आ रहा है और स्कूल ,महाविद्यालय ,विश्वविद्यालय के साथ स्थान हर एक शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी परिषद सक्रिय रूप से कार्य करती है इसी के निमित्त आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धामी इकाई की नव कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमे विशेष रूप से विधार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी जी उपस्थित रहे एक चेतन जी चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।
नव कार्यकारिणी में इकाई अध्यक्ष के रूप में गीतिका को व इकाई मंत्री का अस्मिता को दायित्व दिया गया। इकाई उपाध्यक्ष के रूप में पूजा,अभिषेक सपना,प्रियंका और साथ ही सह सचिव का दायित्व भूमिका, भर्वी, ललित, प्रीति को दायित्व दिया गया तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिल्पा, ज्योति, दिव्य, मानसी, दीक्षा, विमल, दिनेश, शुभम, कार्तिक आदि सभी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।