दोसडक़ा, लंबलू, डिढवीं और कई अन्य गांवों में 6 को बंद रहेगी बिजली

rakesh nandan

05/08/2023

हमीरपुर| विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर और लंबलू में 6 अगस्त को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव मट्टनसिद्ध, बाईपास, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी, दोसडक़ा, डुग्घा, प्रताप गली, घनाल, अणु पंचायतघर, भिड़ा, कोहली, कल्लर, साई, धरोग, कैहडरू, कधरियाणा, समराला, डिढवीं, उझान, पटेरा, झरनोट, डबरेड़ा, चमनेड़, थाना, बफड़ीं, पनाहर, छयोड़ी, गाहलियां, कनकरी, चौकी, टिक्कर, लंबलू, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहनी, बरोहा, गसोता, ब्ल्यूट, दखयोड़ा और अन्य गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी, लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया और 220 केवी विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment