देवताओं की विवादस्पद तस्वीरें वायरल करने वाले के खिलाफ एबीवीपी शिमला ने शिमला थाना सदर में की FIR

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल में एक व्यक्ति द्वारा देवी देवताओं की मूर्तियों पर आपत्तिजनक वस्तुएं लगाकर हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के खिलाफ राजधानी शिमला के थाना सदर में शिकायत दर्ज की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला की महानगर इकाई द्वारा आज शिमला के थाना सदर में हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वह हिमाचल प्रदेश के देवी देवताओं विवाद पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ शिकायत की है।
शिमला महानगर सह-मंत्री कपिल ठाकुर ने बताया की हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां पर सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं तथा समस्त प्रदेशवासियों में देवी देवताओं के ऊपर गहरी श्रद्धा एवं आस्था है, परंतु पिछले 30 दिसंबर,2023 से इंस्टाग्राम में एक आईडी से देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियां एवं तस्वीरें जो की एडिट की हुई है वायरल हो रही है । यह समस्त देवभूमि के लिए शर्मिंदा करने का विषय है । जिसके लिए पूरे प्रदेश के युवाओं में गहरा रोष है, क्योंकि इस व्यक्ति की पोस्ट में हिमाचल बनेगा कश्मीर जैसे विभिन्न प्रकार के भड़काउ स्लोगन के साथ-साथ देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हुई है।
इसके खिलाफ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिमला के सदर थाना में फिर दर्ज करके पुलिस से इस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान शिमला महानगर सह-मंत्री आँचल सरैक, कोटशेरा इकाई सचिव भानु चौहान, शिमला जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Comment