सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। नाहन में सिरमौर पुलिस की विशेष टीम ने मोहल्ला वाल्मीकि नगर में एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। खास बात यह रही कि यहां आज के इस नशा तस्कर युवक का कोलम्बिया का मशहूर और आज तक के इतिहास का सबसे अमीर ड्रग तस्कर पाब्लो एस्कोबार आइकॉन है और युवक ने अपने घर में इस नशा तस्कर की फोटो लगाकर उसकी पूजा किया करता था।
जिला के एस.एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि नाहन के मोहल्ला वाल्मीकि नगर में एक युवक के घर दबिश देकर पुलिस की विशेष टीम ने 110 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान युवक के कब्जे से नगदी व सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर युवक का आइकॉन कोलम्बिया का मशहूर और आज तक के इतिहास का सबसे अमीर ड्रग तस्कर पाब्लो एस्कोबार आइकॉन था जिसकी फोटो युवक के घर से बरामद हुई है। उन्होंने बताया की फोटो के पिछली तरफ काफी नम्बर भी लिखे गए है जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा की मात्र 22 वर्ष की उम्र वाला आज का युवा किस ऒर जा रहा है यह बेहद चिंता का विषय है। एस.एसपी ने बताया कि अदालत ने आरोपी युवक को 7 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के निर्देश जारी किए हैं।
एस.एसपी ने बताया कि इसके अलावा अफीम की खेती पर भी सिरमौर पुलिस विशेष कार्रवाई कर रही है। अभी तक आधा दर्जन से अधिक मामले अफीम की खेती पर बीते एक माह में दर्ज किए जा चुके हैं। अफीम की खेती को रोकने के लिए रेवेन्यू व वन विभाग के साथ भी संयुक्त बैठक आयोजित हुई है जिसमें सभी विभागों से अफीम की खेती को लेकर कार्रवाई करने के लिए सहयोग मांगा गया है और अफीम की खेती को लेकर तुरन्त पुलिस को सूचना देने को कहा है।
