नाहन| वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गुरुद्वारा दशमेश आस्थान प्रबंधक कमेटी नाहन के प्रधान अमृत सिंह शाह की पत्नी हरबंश कौर शाह का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । अमृत सिंह शाह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा व गुरुद्वारा साहिब में सेवा में सहयोग देने में हरबंश कोर शाह अपनी अहम भूमिका हमेशा निभाते थे । गौरतलब है कि कौर लंबे समय से गम्भीर बिमारी से जूझ रहे थे । जिनका घर पर ही परिजनों द्वरा इलाज करवाया जा रहा रहा था । आज दोपहर करीब डेढ़ बजे कौर ने अंतिम सांस ली । शाह परिवार के अनुसार कौर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम 4 बजे नाहन के मोक्षधाम में किया जाएगा ।

Leave a Comment