दिव्यांगजन कल्याण को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित – वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6.18 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान

बिलासपुर, 27 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। बैठक में दिव्यांगजनों को प्रदान की जा रही विभिन्न सहायता सुविधाओं, योजनाओं की प्रगति तथा उनसे संबंधित समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 6.18 करोड़ रुपए की सहायता राशि दिव्यांगजनों को प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त सीमित दस्तावेज़ों की पुष्टि के आधार पर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने और उपकरण सहायता प्रदान करने की दिशा में भी एक नियुक्ति की गई है।

 

बैठक में बताया गया कि दिव्यांगता मूल्यांकन एवं सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन एलिमको के सहयोग से 5 मई से 9 मई, 2025 तक कोसरियां, टोबा, संस्कृत कॉलेज घुमारवीं, धार-टटोह तथा मझेड़ में किया गया। इसके पश्चात 10 जून से 14 जून, 2025 तक डंगार, टोबा, धार-टटोह, मझेड़ और कोसरियां में आयोजित वितरण शिविरों के माध्यम से कुल 245 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण प्रदान किए गए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय में अनिवार्य रूप से शिकायत निवारण अधिकारी (Grievance Redressal Officer) की नियुक्ति की जाए तथा उनके नाम व संपर्क विवरण को स्पष्ट रूप से सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जाए, ताकि दिव्यांगजन अपनी शिकायतें सरलता से दर्ज करा सकें।

बैठक के दौरान दिव्यांगजनों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने उप-तहसील भराड़ी तथा बिलासपुर बस स्टैंड में दिव्यांगजनों के लिए पृथक शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment