दिव्यांगजनों के लिए फेब्रिकेट आइटम्स कैंप का आयोजन, 50 दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण

आज जिला मुख्यालय नाहन स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांग बालकों के फैब्रिकेटेड आइटम्स कैंप आयोजित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समग्र शिक्षा की ओर से दिव्यांगों के लिए असेसमेंट कैंप आयोजित किया गया।

यंहा आयोजित कैम्प के दौरान दिव्यांग बालकों के आकार एवं प्रकार के आधार पर एल.एम.को की टीम फैब्रिकेटेड आइटम्स तैयार करती है। इसके बाद वो दिव्यांग बालिकों को उनके साइज के हिसाब से फेब्रिकेट आइटम फिट करके देते हैं।

जिला आई.ई.डी समन्वयक श्रीमती शिवानी थापा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की आज के कैंप में लगभग 50 बच्चे शामिल हुए और उनको उप प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज एवं वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र द्वारा फैब्रिकेटेड आइटम्स भेंट किए गए।

इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता मोनिका वालिया,पूनम गुप्ता और नागेंद्र सिंह विवेकानंद और भारती विशेष अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment