दशमेश रोटी बैंक ने 60 से अधिक निर्धन परिवारों को बाँटा निशुल्क राशन

दीपावली त्यौहार को लेकर दिये मोमबत्ती व मिठाई समेत अन्य सामान भी करवाया उपलब्ध

नाहन || 21 अक्तूबर 2024 || ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश अस्थान साहिब में दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज निधन जरूरतमंद गरीब 60इसे अधिक परिवारों को महीने भर का निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया गया है।

दीपावली त्यौहार के मध्य नजर दिए मोमबत्ती मिठाइयां एवं दीपावली का अन्य सामान भी गरीब लोगों को वितरित किया गया। समाज सेवा में अग्रणी दशमेश सेवा सोसायटी ने समाज के असहाय और निर्धन लोगों को दिवाली के मौके पर एक माह का मुक्त राशन वितरित किया।

समिति के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दीपावली का पावन पर्व आ रहा है जिसको लेकर दशमेश रोटी बैंक ने निर्धन परिवारों को उनके त्योहार खुशनुमा हो उसके मध्यनजर दीपावली त्यौहार का भी सामान उपलब्ध करवाया है । उन्होंने कहा कि दिया मोमबत्ती मिठाइयां समेत अन्य सामान आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइड़ तेल समेत अन्य खाद्य सामान उलपब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है प्रत्येक जरूरमन्त तक हर संभव मदद पहुंचाई जा सके।

दशमेश रोटी बैंक पिछले 6 सालों से लगातार समाज सेवा में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जो गरीब दिव्यांग लोग नाहन राशन लेने नही पहुंच पाते उन्हें घर द्वार पर।राशन किटें मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि तीज त्यौहार हमें गरीब लोगों के साथ मिलकर मनाने चाहिए ताकि इन्हें भी आर्थिक स्थित कमजोर होने का एहसास न हो और सभी मिलजुल कर एक दूसरे की मदद को आगे आये। इस मौक़े पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, जसबीर सिंह, मनिदर सिंह, राजेन्द्र सिंह, सतीन्दर कौर, गुनीत कौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment