दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम 8 सालों से जारी, 55 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

rakesh nandan

07/05/2025

नाहन || 07 मई 2025 || गुरु गोबिंद सिंह महाराज की आपार कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज आधा दर्जन गांव के करीब 55 से अधिक जरूरतमंद गरीब निर्धन परिवारों को घर द्वार पर पहुंचकर महीने भर का राशन मुहैया करवाया गया है।

मीडिया से बात करते हुए दशमेश रोटी बैंक की सचिव सतिंदर कौर ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही। प्रत्येक माह बीते 8 वर्षों से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन घर द्वार पर मुहैया करवाने का काम कर रहा है। आज दशमेश रोटी बैंक ग्रामीण इलाकों तक पहुंचकर सर्वे के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों को चयनित किया जाता है और महीने भर का राशन उन्हें घर द्वार पर मुहैया करवाता है उन्होंने कहा कि आज धौलाकुआं के गांव पलौड़ी, घुंगलो हरिपुरखोल आदि गांव में जरूरतमंद गरीब निर्धन 55 परिवारों तक यह मदद पहुंचाई गई है । उन्होंने बताया कि यहां आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल आदि अन्य खाद्य सामग्री महीने भर की उपलब्ध करवाई गई है।

Leave a Comment