ताल में भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को

rakesh nandan

18/01/2025

हमीरपुर || 18 जनवरी 2025 || भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में छंटनी की गई 38 भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को सुबह 11 बजे भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र के प्रांगण में की जाएगी।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को बोली आरंभ होने से पहले धरोहर राशि के रूप में पांच हजार रुपये की राशि कमेटी के पास जमा करवानी होगी। इच्छुक लोग किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से 5 बजे तक भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र में आकर भेड़ों को देख सकते हैं। नीलामी में सफल बोलीदाता को ये भेड़ें छह घंटे के भीतर प्रक्षेत्र से बाहर ले जानी होंगी।

Leave a Comment